16 साल की उम्र में वेटर का काम करती थीं नोरा फतेही, एक्ट्रेस ने बताया कैसा बर्ताव करते थे लोग
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और हॉटनेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। नोरा के सिज़लिंग फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर आए दिन आग लगाते रहते हैं। सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक में एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके हर एक मूव पर करोड़ों दिल धड़कते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आज करोड़ों लोगों के दिल में बसने वाली नोरा कभी वेटर का काम भी कर चुकी हैं। जी हा, इस बात खुलासा ख़ुद नोरा ने किया है इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वेटर होने की वजह से कई बार लोग काफी खराब बर्ताव भी करते थे, लेकिन लोगों को उस सिचुएशन को संभालना आना चाहिए।
नोरा हाल ही में एक कुकिंग रिएलिटी शो में पहुंची थीं यहां उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो जब 16 साल की थीं तब वो वेट्रेस का काम करती थीं। जो उन्होंने करीब 2 साल यानी 18 साल की उम्र तक किया। इस काम के दौरान एक्ट्रेस को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वेट्रेस की नौकरी के बारे में बात करते हुए नोरा ने कहा, ‘एक वेट्रेस बनना बहुत मुश्किल है। आपके कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए, व्यक्तित्व अच्छा होना चाहिए, आपको तेज होना होगा, आपके पास एक अच्छी याददाश्त होनी चाहिए। कभी-कभी, ग्राहक मीन भी जाते हैं खराब बर्ताव करते हैं, इसलिए आपको परिस्थितियों को संभालने में सक्षम होना चाहिए’।
आगे एक्ट्रेस ने बताया ‘वो मेरे लिए सिर्फ साइड जॉब थी। मैं वहां से आसानी से पैसे कमा पा रही थी। मुझे लगता है कि कनाडा में ये कल्चर है, वहां सबके पास नौकरी होती है आप स्कूल भी जाते हैं और नौकरी भी करते हैं’।
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो नोरा हाल ही में नोरा अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आई थीं।