LPG Cylinder Price: पेट्रोल, डीजल के बाद अब LPG के भी दाम बढ़े, जानिए अब क्या हो गई हैं कीमतें

पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और पीएनजी के दाम में इजाफे के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़े के मुताबिक पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG Cylinder के दाम में 15 रुपये की बढ़ोत्तरी की। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये पर था। इसी तरह पांच किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 502 रुपये पर पहुंच गया है। नई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं।

कोलकाता, मुंबई, चेन्नई में सिलेंडर के दाम

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये पर पहुंच गया है। चेन्नई में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 900.50 रुपये से बढ़कर 915.50 रुपये हो गया है।

पटना, लखनऊ में नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर के दाम

बिहार की राजधानी पटना में नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर का मूल्य 989.50 रुपये हो गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 14.2 किलोग्राम के बिना-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम 937.50 रुपये पर पहुंच गया।

इससे पहले देश के प्रमुख शहरों में आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी वृद्धि देखने को मिली। Petrol Rate में 26-30 पैसे और Diesel Price में 34-37 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 102.94 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, डीजल का भाव 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.