कोविड में अनाथ हुए बच्चो को 5 लाख रु की आर्थिक सहायत महिला एवं बाल विकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर

कोविड की महामारी ( coronavirus) ने राज्य में कई बच्चों की छत्रछाया छीन ली है।  अनाथ बच्चों( orphan children)  को पांच-पांच लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार ऐसे बच्चों के खाते में 5 लाख रुपये जमा कराये गये हैं, महिला एवं बाल विकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर( yashomati thakur)  ने इसकी जानकारी दी।  

राज्य के विभिन्न जिलों के सैकड़ों बच्चे पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के कारण अनाथ हो चुके हैं। ऐसे बच्चों के भविष्य के लिए, उनकी शिक्षा के लिए, उनकी समग्र सुरक्षा के लिए, कुछ वित्तीय प्रावधान करना पड़ा। इसके बाद कोविड महामारी से अनाथ बच्चों के खाते में पांच-पांच लाख रुपये जमा करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के तहत हाल ही में राज्य में 306 अनाथों के खातों में लगभग 15 करोड़ 30 लाख रुपये जमा किए गए हैं।

मंत्री एड. यशोमती ठाकुर  कहा कि राज्य में अब तक कोरोना के कारण अनाथों की कुल संख्या लगभग 600 है और शेष बच्चों के खातों में जल्द ही पैसा जमा कर दिया जाएगा।  विभाग को हाल ही में गोंदिया, चंद्रपुर, सांगली, वर्धा, सोलापुर, रायगढ़, अलीबाग, रत्नागिरी, नासिक, अमरावती और पुणे, नागपुर जैसे राज्य के 24 जिलों में बच्चों के खातों में धन हस्तांतरित होने का विवरण प्राप्त हुआ है। इससे इन बच्चों को कुछ वित्तीय सुरक्षा मिली है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण के लिए प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.