शाहरुख के समर्थन में उतरे फैंस
ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब अभिनेता शाहरुख खान के फैंस उनके समर्थन ने उतर आए है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से अभी तक शाहरुख खान ने किसी भी तरह का कोई भी बयान जारी नहीं कियी है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और आर्यन खानको लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा था। हालांकी अब शाहरुख के फैंसउनके समर्थन में उतर आए है। फैंस के साथ साथ कई कलाकारो ने भी इस मामले में शाहरुख का साथ दिया है। अभिनेता सलमान खान भी रविवार की रात शाहरुख खान से मिलने उनके बंगले मन्नत पहुंचे थे।
वेब सीरीज ‘स्कैम 1993’ के निर्देशक हंसल मंहता भी उतरे शाहरुख के समर्थन में
फैंस भी कर रहे शाहरुख का समर्थन