इस त्यौहारी सीजन पर खरीद सकते हैं ये बेहतरीन स्कूटर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ देते हैं 60km का माइलेज

देश का सबसे बड़ा त्यौहारी सीज़न शुरू होने जा रहा है और यह साल का वो वक्त है जब आपको बाइक्स,स्कूटर्स और अन्य वाहनों पर अच्छी डील मिल जाती है तो यदि इस त्यौहारी सीज़न पर एक नया दमदार स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं जो लेटेस्ट सभी फीचर्स से लोडेड हो, लेकिन थोड़ा कन्फ्यूज हैं तो हम आपको बता रहे हैं इस नवरात्रि या दीपावली पर आप कौन सा स्कूटर खरीद सकते हैं। इन दिनों मार्केट में कुछ अच्छे ब्लूटूथ स्कूटर्स भी अवेलेबल हैं जो आपके स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट हो जाते हैं। इतना ही नहीं ये सभी स्कूटर्स अपने सेगमेंट के कुछ सबसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। आइये आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं और बताते हैं देश के सबसे शानदार स्कूटर्स के बारे में सबकुछ।

Suzuki Access 125

हमारी इस लिस्ट में पहला नाम सुजुकी की तरफ से आने वाले एक्सिस 125 का है। कंपनी के इस स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कंपनी ने BS6 कंप्लाइंट 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया है। ये इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। ये इंजन CVT के साथ आता है। Suzuki Access 125 BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन ऑफर किया जाता है।

TVS NTorq 125

टीवीएस एनटार्क 125 में 124.8cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो एनटार्क 125 स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिड स्पीडोमीटर, फुल डिजिटल कंसोल, मल्टी मोड डिस्प्ले-स्ट्रीट, स्पोर्ट और राइड स्टेट्स बेस्ट लैप और लास्ट लैप, पर्सनल वैलकम मैसेजिस, इनकमिंग कॉल अलर्ट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट, इंजन टैंप्रेचर इंडीकेटर, फोन सिग्नल स्ट्रैंथ डिस्प्ले, फोन बैटरी स्ट्रैंथ डिस्प्ले, ऑटो सिंग क्लॉक,लास्ट पार्क्ड लोकेशन एसिस्ट, ट्रिप रिपोर्ट जेनरेशन, ऑटो रिप्लाई एसएमएस और एक्सकुलेसिव राइडर्स ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो इसे 77,525 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Honda Activa

इस लिस्ट में तीसरा नाम सालों से देश के सबसे लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा का है। Honda Activa 6G के स्टैंडर्ड ट्रिम की कीमतें 70,249 रुपये से शुरू होती हैं। Activa का BS6 मॉडल 109.51cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 7.79PS की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा का दावा है कि BS6 इंजन पहले की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक माइलेज देता है। कंपनी के मुतबिक Activa 60kmpl तक का माइलजे देने में सक्षम है। हालांकि इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन ये सालों से ग्राहकों का भरोसा जीतने में सक्षम है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.