Best Mileage Bikes : 1 लीटर पेट्रोल में 95Km तक दौड़ती हैं ये सबसे सस्ती बाइक, कीमत भी है बेहद कम

 भारत का सबसे बड़ा त्यौहारी सीज़न अब से कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतों से परेशान हैं और एक भरोसेमंद सस्ती सुंदर और टिकाऊ बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे भारत में मिलने वाली सबसे शानदार माइलेज और बेहद किफायती बाइक्स के बारे में जिन्हें आप इस त्यौहारी सीज़न पर कंसीडर कर सकते हैं। वैसे भी भारत जैसे देश में अधिक फ्यूल एफीशियेंसी वाली बाइक्स की डिमांड हमेशा से ही काफी हाई रहती हैं। ये बाइक्स काफी कम खर्च में लंबी दूरी तय करने में सक्षम होती हैं साथ ही साथ इसकी मेंटेनेंस भी काफी आसान होती हैं।

TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट भारतीयों की भरोसेमंद और दमदार कम्यूटर सेगमेंट की बाइक है, जिसमें 109.7cc क्षमता वाला सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन दिया जाता है। जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बात करें कीमत की तो टीवीएस स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 56,500 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट 62,079 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में अवेलेबल है। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक इस मामले में सबकी बाप है और एक लीटर पेट्रोल डलवा कर आप इससे 95kmpl तक का लंबा सफर तय कर सकते हैं जो कि इसे सेग्मेंट में अव्वल साबित करता है।

Bajaj Platina 110 H-Gear

दीपावली और दशहरा जैसे साल के सबसे बड़े त्यौहार बेहद नजदीक हैं, इस मौके पर आप अगर एक शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो बजाज की तरफ से आने वाली प्लेटिना 110 H-Gear आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसमें 115cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके फ्रंट व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 110mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। Platina 110 H-Gear 1 लीटर पेट्रोल में करीब 84 kmpl का बेहतरीन माइलेज दे सकती है। इस बाइक की कीमत 62,348 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही त्यौहार नजदीक हैं तो हो सकता है बाइक के साथ आपको बेहतरीन डील मिल जाए।

Hero Splendor Plus

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो स्प्लेंडर दशकों से ग्राहकों का भरोसा जीतने में सफर रही है। अगर माइलेज और किफायती परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बाइक का इस मामले में कोई जवाब नहीं है। कच्ची सड़क हो या शहर का भीड़ भरा रास्ता हो यह बाइक हर जगह अपने आप को अव्वल साबित करती है। इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.8 bhp की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। माइलेज की बात करें तो बाइक 65 तक का माइलेज जेनरेट कर सकती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस को खरीदने के लिए आपको अब 63,477 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.