Samantha Akkineni Divorce: नागा चैतन्य से अलग हुई समांथा, पहली बार डेटिंग की खबरों पर नागार्जुन ने दिया था यह रिएक्शन
फिल्म एक्ट्रेस समांथा अक्कीनेनी ने पति नागा चैतन्य से अलग होने का निर्णय ले लिया हैl उन्होंने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की हैl नागा चैतन्य और समांथा अक्कीनेनी ने 2016 में अपने रिश्ते को आधिकारिक किया थाl इसके साथ नागा चैतन्य ने अपने पिता नागार्जुन अक्कीनेनी को भी इस बारे में बताया थाl साथ ही उन्होंने पिता के रिएक्शन के बारे में मीडिया को भी बताया थाl
अब शनिवार को समांथा अक्कीनेनी ने कंफर्म किया है कि उन्होंने पति नाग चैतन्य से अलग होने का निर्णय लिया हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के बीच एक खास रिश्ता बना रहेगाl उन्होंने यह भी कहा कि अलग होने का निर्णय उन्होंने अपने रास्ते जाने के कारण लिया हैl
नाग चैतन्य से जब पिता नागार्जुन के रिएक्शन के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था, ‘अपने रिश्ते के बारे में मैंने सबसे पहले अपने पिता नागार्जुन को बताया, जैसे उन्होंने एक खबर सुनीl उन्होंने मेरी ओर देखा और कहा, तुम मुझे यह अभी बता रहे हो लेकिन यह मुझे बहुत पहले से पता हैl हमारे परिवार के लोग इस विषय को लेकर बहुत सपोर्टिव रहें और सभी बहुत खुश थेl’ नागा चैतन्य ने यह भी बताया कि उन्होंने समांथा अक्कीनेनी से अपना रिश्ता मीडिया से छुपाकर क्यों रखा थाl उन्होंने कहा, ‘मैं एक प्राइवेट पर्सन हूंl इसके चलते मैंने अपने रिश्ते को लेकर कभी बात नहीं की हैl मेरे दोस्तों को इस बारे में बहुत पहले से पता थाl इसके बाद हमने हमारे परिवार को बतायाl अब हम शादी करने के बारे में सोच रहे हैंl’
शनिवार को समांथा अक्कीनेनी ने लिखा है, ‘मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहती हूंl बहुत सोच-विचार के बाद मैंने और नागा ने निर्णय लिया है कि हम पति-पत्नी के तौर पर अलग हो जाएंगेl हमारी दोस्ती बनी रहेगीl हम अपने प्रशंसकों और मीडिया का इस कठिन समय में साथ देने के लिए आभार व्यक्त करते हैंl हमें आगे बढ़ना होगा, धन्यवादl’