IPL 2021 CSK vs RR Live: राजस्थान के लिए राह नहीं है आसान, सीएसके से है मुकाबला
IPL 2021 CSK vs RR Live 47th match: आइपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रायल्स के साथ होगा। चेन्नई सुपर किंग्स प्लेआफ में पहले ही जगह बना चुकी है और राजस्थान फिलहाल संघर्ष कर रही है। चेन्नई अब तक 11 में से 9 मैच जीतकर 18 अंक के साथ अंत तालिका में पहले नंबर पर है तो वहीं राजस्थान की टीम ने 11 में से 4 मैच जीते हैं 8 अंक के साथ वो सातवें नंबर पर है।
सीएसके की बात करें तो इस टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में काफी प्रभावित किया है। फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त तालमेल का प्रदर्शन किया, जबकि मध्यक्रम में मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा और खुद धौनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक 40, 38, नाबाद 88 और 45 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है, जबकि स्पिन की कमान रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के हाथों में है।
राजस्थान रायल्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नाकआउट में प्रवेश की उसकी बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर, रायल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसे दिल्ली ने 33 रन से, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी ने सात सात विकेट से हराया। रायल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका है। आलराउंडर क्रिस मौरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फार्म में नहीं हैं। गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस ने निराश किया।
टीम :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, राबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, आर साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीसन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा।
राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, इविन लुइस, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, ओशाने थामस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।