Weather Updates: देश के इन राज्यों में गरज के साथ हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के चक्रवात शाहीन के चलते देश के सात राज्यों- बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।आइएमडी के ताजा अनुमान के अनुसार गहरा दबाव जो अब चक्रवात शाहीन में बदल गया है। इसका असर भारत के अलावा पाकिस्तान और ईरान में भी नजर आएगा।
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अरब सागर में गहरा दबाव चक्रवात शाहीन में तब्दील हो गया है। वहीं, अब देश के कई राज्यों में शनिवार को चक्रवात के खतरनाक रूप लेने की आशंका जताई गई है। इससे कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान शाहीन के तेज होने के बाद 90 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अरब सागर में भारत के तटों से पाकिस्तान में मकरन के तटों की तरफ बढ़ने की आशंका है।
दिल्ली में हल्की बारिश की है आशंका
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बता करें तो यहां शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इसके साथ ही आइएमडी ने हल्की बारिश या बूंदा बांदी की भविष्यवाणी की जो रविवार तक जारी रहेगी। आइएमडी के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भी हल्की बारिश दर्ज की गई। आइएमडी ने शुक्रवार को बारिश को देखते हुए शहर के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है और सुझाव दिया है कि मौसम और खराब हो सकता है, जिससे दिन-प्रतिदिन की गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के इन 16 जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार
वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दो दिनों की हल्की बारिश के बाद गुरुवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश से सड़कें तालाब बन गई हैं और सड़कों पर बिखरा कचरा अब एकत्रित पानी में तैर रहा है। इससे लोगों में संक्रामक रोगों के फैलने का डर पैदा हो गया है। गाजीपुर जिले में बारिश संभवत: चक्रवात गुलाब के अवशेषों का प्रभाव है जो पहले भारत के पूर्वी तट से टकराया था।
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के सोलह जिलों को चक्रवाती तूफान गुलाब के अवशेष के प्रभाव से सावधान रहने के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सोलह जिले हैं बलिया, गाजीपुर, चंदौली, देवरिया, मऊ, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, संत कबीरनगर, अयोध्या, बस्ती और सुल्तानपुर। जिला प्रशासन को लोगों को यात्रा करने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह देने के लिए कहा गया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के सोलह जिलों को चक्रवाती तूफान गुलाब के अवशेष के प्रभाव से सावधान रहने के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सोलह जिले हैं बलिया, गाजीपुर, चंदौली, देवरिया, मऊ, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, संत कबीरनगर, अयोध्या, बस्ती और सुल्तानपुर। जिला प्रशासन को लोगों को यात्रा करने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह देने के लिए कहा गया है।
आइएमडी ने उत्तर बंगाल में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग के सभी जिलों में 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया। इस अवधि के दौरान आइएमडी ने कहा कि उत्तर बंगाल में गरज के साथ बौछारें पड़ने की बहुत संभावना है। इसके साथ ही 3 और 4 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल में समान गतिविधि बढ़ने की संभावना बनी हुई है।