प्लेआफ में पहुंचने के बाद आज नई जर्सी में मुकाबला खेलने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, देखिए ‘रेनबो’ लुक
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। रोहित शर्मा की टीम को आज रिषभ पंत की कप्तानी वाली टीम से पार पाना होगा। यह मैच दिल्ली के लिए उतना अहम नहीं क्योंकि वह पहले ही प्लेआफ में जगह पक्की कर चुकी है। शुक्रवार को पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइटराइडर्स पर मिली जीत के बाद दिल्ली पहुंचना तय हो गया।
दिल्ली की टीम शनिवार दोपहर जब मुंबई के खिलाफ खेलने उतरेगी तो नए रंग में नजर आएगी। आज के इस मुकाबले में टीम अपनी रेनबो जर्सी में खेलती नजर आएगी। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी फैंस के साथ टीम ने शेयर की है। पोस्ट में लिखा, यह ब्लू बैटल होगा और हमने कुछ और रंग जोड़े हैं अपने इस रंग में।
इस पोस्ट में टीम की नियमित नीली जर्सी के नीचे बने रेनवो नजर आ रहा है। टीम के कप्तान रिषभ पंत अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में तेज गेंदबाज एनरिच नार्खिया भी हैं। इस जर्सी को पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ भी टीम ने पहनकर मैच खेला था।
दिल्ली का शानदार प्रदर्शन
पिछले सीजन की उप विजेता दिल्ली ने इस सीजन भी दमदार खेल दिखाया है। 11 में से 8 मैच जीतकर टीम ने 16 अंक हासिल करते हुए प्लेआफ में जगह बनाई है। इस सीजन में टीम नए कप्तान रिषभ पंत के नेतृत्व में खेलने उतरी है। नियमित कप्तान श्रेयस के चोटिल होने पर मार्च में शुरू हुए सीजन के शुरुआती मुकाबलों में पंत को कप्तानी दी गई थी। सितंबर में दूसरे चरण के मुकाबलों में अय्यर की वापसी के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उनको कप्तान बनाए रखने का फैसला लिया।