IPL 2021 KKR vs PBKS live streaming: पंजाब के लिए करो या मरो का मुकाबला, जानिए कैसे देखें कोलकाता के खिलाफ मैच लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 45वें मुकाबले में आज शाम कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। दुबई में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत जरुरी होगी। प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब को हर हाल में कोलकाता को हराना होगा। इस वक्त अंक तालिका में पंजाब की टीम छठे जबकि कोलकाता चौथे स्थान पर काबिज है।
कोलकाता ने दूसरे चरण में शानदार खेल दिखाया है और उनके खाते में 11 मैच से 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। वहीं इतने मैच खेलने के बाद पंजाब को 4 जीत मिली है और उसके पास 8 अंक ही हैं। जान लीजिए आज के इस मुकाबले के कब और कैसे देख सकते हैं लाइव।
किन टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का 45 वां मैच?
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 का 45वां मैच शुक्रवार 1 अक्टूबर 2021 को होगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 का 45वां मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 का 45वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 के 45वें मैच का टॉस कब होगा?
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 के 45वें मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे पर होगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 का 45वां मैच किस समय शुरू होगा?
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 का 45वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 के 45वां मैच मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। वहीं आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।