पैर में फ्रैक्चर के बावजूद अमिताभ बच्चन ने शूट किया KBC का स्पेश एपिसोड, फोटो शेयर कर लिखा… .

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर कितने डेडिकेट हैं ये हर कोई जानता है। एक बार फिर बिग बी ने इसे सही सबित किया है। उन्होंने बता दिया कि एक बार जो कमिटमेंट उन्होंने कर दी फिर उसे किसी भी हाल में पूरा करते हैं। अमिताभ बच्चन ने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर के बाद भी केबीसी के सेट पर पहुंचे और शूट पूरा किया।

बिग बी ने शेयर की जवानी की फोटो

सदी के महानायक ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर अपने पैर के अंगूठे की एक तस्वीर शेयर की साथ ही बताया कि कैसे इस हाल में भी उन्होंने अपनी केबीसी का शूट कंप्लीट किया। यहीं नहीं उन्होंने अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए कहा- अगर वो फिर जवान हो जाते तो रॉक कर देते। इसके साथ ही महानायक ने ब्लॉग पर कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं।

ब्लॉग में कही फ्रैक्चर की बात

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने रिसेंट इंस्टाग्राम पोस्ट में दो फोटोशॉप्ड तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया किया है, जिसमें उन्हें दो अलग-अलग लुक में देखा जा सकता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘ऐसे दिनों में वापस आना बहुत अच्छा होता .. लेकिन …..’। आपको बता दें कि अमिताभ ने अपने ब्लॉग से अपने पैर की अंगुली के फ्रैक्टर के बारें में लोगों को बताया है और साथ ही साथ ये भी बताया कैसे उन्होंने केबीसी के खास एपिसोड की शूटिंग की है।

रोनित रॉय ने किया ये कमेंट 

अमिताभ बच्चन ने जो फोटो शेयर की है वो उनके जंग ऐज की है। एक फोटो में वो ब्लैक ब्लेजर, शूज और चेक्ड पैंट में नजर आ रहे हैं। हाथ मे छड़ी लिए हुए पोज दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह और जोश और उत्साहित नजर आ रहे हैं। ब्लैट टी-शर्ट के साथ मल्टी कलर पैंट पहने हुए और पैरों में कैजुअल शूज डाले वह डैसिंग लग रहे हैं। अमिताभ के इस पोस्ट पर एक्टर रोनित रॉय कॉमेंटे कर लिखा, ‘मेरा जीवन उन्हीं दिनों के आसपास केंद्रित है अमित जी … मेरा पूरा अस्तित्व उन्हीं लम्हों का कुल योग है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.