स्वीडन के गोथेनबर्ग की एक इमारत में हुए विस्फोट में 25 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

स्वीडन की राजधानी में एक धमाके हुआ है। पब्लिक सर्विस रेडियो एसआर ने बताया कि स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में मंगलवार तड़के एक रिहायशी इमारत में हुए विस्फोट के बाद करीब 25 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, जांच शुरू कर दी गई है। सहलग्रेन्स्का विश्वविद्यालय अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल ले जाए गए लोगों में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि वे लोगों को निकालने और इमारत में आग बुझाने के लिए काम कर रहे हैं।

गोथेनबर्ग क्षेत्र के लिए आपातकालीन सेवाकर्मी के मुताबिक, ‘कई अपार्टमेंट प्रभावित हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किस कारण से हुआ।’ आपातकालीन सेवाओं के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट और आग के आसपास से कई सौ लोगों को निकाला गया है।

विस्फोट और आग का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं है। बता दें कि नार्डिक देश ने हाल के वर्षों में बढ़ते गिरोह अपराध को दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.