Sardar Udham Singh का टीजर आया सामने, इस दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म

‘मसान, ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता विक्की कौशल की आगामी फिल्म सरदार उधम सिंह का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर वीडियो को अभिनेता विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो चुका है।

टीजर वीडियो की शुरूआत एक पासपोर्ट पर अभिनेता विक्की कौशल की फोटो लाते हुए होती है। वीडियो में आगे अलग अलग नाम से कई पासपोर्ट नजर आते हैं। लेकिन अंत में महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम के नाम का पासपोर्ट आता है। इस टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्टर विक्की कौशल ने कैप्शन लिखा, ‘शहीद भगत सिहं की जयंती पर मुझे उनके सहयोगी सरदार उधम सिंह एक आदमी, कई उपनाम, एक मिशन की कहानी को पेश करते हुए गर्व हो रहा है।’

सरदार उधम सिंह के टीजर को इंस्टाग्राम पर जबरदस्त रिपॉन्स मिल रहा है। वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट उन्हें बधाई दे रहे हैं। टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट आती है। फिल्म सरदार उधम सिंह 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म में 13 अप्रैल सन 1919 को अमृतसर के जलियावाला बाग में इकट्ठा हुए सैकड़ो निर्देष लोगों की हत्या करने वाले जनरल डायर की हत्या कर जलियावाले हत्याकांड का बदला लिया था। शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म का निर्माण किनो वर्क्स के साथ मिलकर राइजिंग सन फिल्म्स ने प्रॉड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल सरदार उधम सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये अमेजन ओरिजिनल फिल्म 16 अक्टूबर यानी दशहरे वाले दिन रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.