जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी को टी-नजराजन की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में किया गया शामिल

 इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण में पहले मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जारदार झटका लगा। टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से बाहर हो गए। क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने तक वह टीम के साथ नहीं हो पाएंगे। टीम ने उनकी जगह पर जम्मू कश्मीर की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले उरमान मलिक को शामिल किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुक्रवार को कोरोना सक्रमित हुए गेंदबाज नटराजन की जगह पर उनके फिट होने तक रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। आइपीएल 2021 में उनके फिट होकर वापसी करने तक जम्मु कश्मीर की टीम की तरफ से लिस्ट ए और टी20 मुकाबले खेलने वाले उरमान को शामिल किया है। टीम के साथ अब तक वह बतौर नेट गेंदबाज जुडे हुए थे। इस गेंदबाज के नाम पर घरेलू क्रिकेट में महज चार विकेट हैं।

आइपीएल के नियम के मुताबिक शार्ट टर्म रिप्लेस्मेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है। यह अवधि तब तक की होती है जब तक की जिस खिलाड़ी की जगह पर रिप्लेस्मेंट लिया गया है वह बायो बबल में वापस नहीं लौट आता है। ऐसे में जब तक नटराजन फिट होकर हैदराबाद की टीम के साथ नहीं जुड़े जाते तब तक उनकी जगह मलिक ले सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.