वैक्सीनेशन को लेकर बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने राहुल गांधी को कहा ‘ फूफाजी पार्ट 2’!

देश में कोरोना का संकट अभी खत्म हुआ नहीं है जिसे देखते हुए वैक्सीनेशन का जोरो पर चल रहा है।  वहीं दूसरी ओर कांग्रेस  पार्टी के नेता  राहुल गांधी  टीकाकरण सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र पर कई बार निशाना साध चुके है।जिसपर पलटवार करते हुए  बीजेपी  के सांसद मनोज कोटक (Manoj kotak)  ने अपने ट्वीटर हैंडल से राहुल गांधी के पुराने ट्वीट की वैक्सीनेशन से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर करते हुए   और उन्हें Foofaji Part -2 कहा है।

राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से लगातार केंद्र सरकार पर वैक्सीनेसन को लेकर निशाना साध रहे है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में जहां कहीं भी झूठ या भ्रम की राजनीति हो, वहां राहुल गांधी का हाथ मिल सकता है। देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में बात करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि दुनिया का सबसे तेज और सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है और पूरी दुनिया इसकी सराहना कर रही है लेकिन राहुल गांधी टीकाकरण के संदर्भ में एक भी ट्वीट नहीं करते हैं। 

देश में करीब 68.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन की एक खुराक मिल चुकी है।  पिछले दो दिनों में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। इसके बावजूद झूठी तस्वीरों के जरिए भ्रम फैलाने वाले इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.