GST Collection: अगस्त में सरकार ने जीएसटी के जरिए जुटाए 1.12 लाख करोड़, जानिए डिटेल

अगस्त, 2021 में भी जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इससे पहले जुलाई में भी जीएसटी के जरिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे। वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में हुए कलेक्शन की तुलना में 30 फीसद ज्यादा है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगस्त महीने में कुल 1,12,020 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ।

इस बयान में कहा गया है कि सरकार को सेंट्रल जीएसटी के रूप में 20,522 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी के रूप में 26,605 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी के रूप में 56,247 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात से एकत्रित 26,884 करोड़ रुपये सहित) और सेस के रूप में 8,646 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात से अर्जित 646 करोड़ रुपये की आय सहित) की आमदनी हुई।

सरकार को जीएसटी के रूप में हुई यह आमदनी जुलाई, 2021 में एकत्रित 1.16 लाख करोड़ रुपये की तुलना में कम है। अगस्त, 2021 में हुई आमदनी पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी के जरिए हुई आय की तुलना में 30 फीसद ज्यादा है। अगस्त, 2020 जीएसटी के जरिए 86,449 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार ने जुटाया था।

मंत्रालय ने बताया कि अगस्त, 2021 में अगस्त, 2019 की तलुना में 14 फीसद अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ। सरकार ने अगस्त, 2019 में जीएसटी के रूप में 98,202 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इस साल अगस्त में घरेलू लेनदेन (इम्पोर्ट और सर्विसेज सहित) से होने वाली आमदनी पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 27 फीसद ज्यादा रहे।

जीएसटी कलेक्शन लगातार नौ महीने तक एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा था। इसके बाद कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से जून, 2021 में यह एक लाख करोड़ रुपये के बेंचमार्क से नीचे आ गया था। कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों में नरमी के बाद से इकोनॉमिक गतिविधियों में तेजी आई है और जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े में यह साफ तौर पर दिख रहा है। पिछले दो महीनों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन इस बात को दिखाता है कि इकोनॉमी तेज रफ्तार से रिकवरी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.