न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी में 300 प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, 21 सिंतबर तक करें अप्लाई

NIACL AO Recruitment 2021: सार्वजनिक क्षेत्र में की साधारण बीमा कंपनियों में से एक दि न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने हाल ही में 300 प्रशासनिक अधिकारी (जन्रलिस्ट) या एओ जन्रलिस्ट के पदों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन से आज, 1 सितंबर 2021 से शुरू हो गये हैं। NIACL ने एओ जन्रलिस्ट पदों के लिए अप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट, newindia.co.in पर उपलब्ध कराये हैं, जिसके माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। NIACL ने पूरी आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत सभी चरणों यानि रजिस्ट्रेशन, अप्लीकेशन फीस सबमिशन और अप्लीकेशन एडिटिंग के लिए की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2021 निर्धारित की है। हालांकि, उम्मीदवार इसके बाद अपने ऑनलाइन सबमिट किये गये अप्लीकेशन का प्रिंट-आउट 6 अक्टूबर 2021 तक ले पाएंगे।

इस लिंक से करें आवेदन

इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

कौन कर सकता है आवेदन?

न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड में प्रशासनिक अधिकारी (जन्रलिस्ट) पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण की हो। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों का कट-ऑफ 55 फीसदी ही है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2021 माह के दौरान किया जाना है, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों को नवंबर 2021 में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.