दहिसर जम्बो कोविड सेंटर में वैक्सीन धांधली पर सभी पार्टियों के नेताओ ने R/N सहायक आयुक्त से मुलाकात
मुंबई के दहिसर स्थित जंबो कोविड सेंटर (Dahisar jumbo covid center) में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने R NORTH वार्ड के सहायक आयुक्त से मुलाकात की और उनको इस बारे में अवगत कराया। सर्व पक्षीय एकता समिति में कांग्रेस , शिवसेना, एनसीपी, बहुजन विकास आघाडी, समाज पक्ष सहित कई पार्टियों के नेता शामिल थे।
सर्व पक्षीय एकता समिति के नेताओ ने बताया कि दहिसर जंबो कोविड सेंटर में इन धांधली हो रही है,इस जंबो सेंटर में पैसे लेकर पीछे के रास्ते से लोगो को वैक्सीन दी जा रही हैं। कई नेताओं ने इसकी शिकायत जंबो कोविड सेंटर के डीन से भी की थी, हालांकि शिकायत के बाद भी डीन की ओर से कोई भी कार्रवाई नही की गई।
डीन की ओर से कोई भी कार्रवाई न करने के बाद सभी पार्टियों के नेताओ ने R NORTH वार्ड के सहायक आयुक्त से मुलाकात की और उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी दी। सहायक आयुक्त ने इस मामले ने की जांच का भी अश्वासन दिया है।