नारायण राणे का सिर काटने वाले को 51 लाख का ईनाम, विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष का विवादित बयान
महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस समय केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (narayan rane) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) को थप्पड़ मारने वाले बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच वाराणसी निवासी और विश्व हिंदू सेना (vishv hindu sena) के अध्यक्ष अरुण पाठक ने ट्विटर पर विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख का इनाम दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि, नारायण राणे की अस्थियां काशी में प्रवाहित नहीं होने दी जायेगी।
राणे के खिलाफ आगे यह भी लिखा गया है कि, बाला साहेब (bala Saheb thackeray) ने ही नारायण राणे को शिवसैनिक बनाया और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए केंद्रीय मंत्री राणे ने बाबा साहेब के बेटे पर आक्रमण किया।
एक मामले में फरार चल रहे अरुण पाठक लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पोस्ट कर रहा है।
बता दें कि, पिछले साल जुलाई 2020 को नेपाली राष्ट्रपति द्वारा दिए गए अयोध्या और श्रीराम पर बयान के विरोध में अरुण पाठक और कई अन्य लोगों ने मिलकर जल संस्थान वाराणसी में रहने वाले एक नेपाली युवक का गंगा तट पर मुंडन कर उससे जय श्रीराम के नारे लगवाए थे, इस घटना के बाद से ही अरुण पाठक फरार चल रहा है।
उस मामले में भी पुलिस ने अरुण पाठक (arun pathak) को ही मुख्य आरोपी बताया था और केस दर्ज किया था इस समय भी तीन मुकदमों में पुलिस को अरुण पाठक की तलाश है।
बता दें कि बालासाहेब ठाकरे और अशोक सिंघल जैसे नेताओं को अपना आदर्श मानने वाले पाठक कट्टर हिन्दू हैं। एक समय ये पूर्वांचल से शिवसेना के लिए ही काम करते थे। यह फायर ब्रांड नेता थे, लेकिन साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना द्वारा कांग्रेस से गठबंधन करने के बाद पाठक नाराज हो गए और उन्होंने शिवसेना छोड़ दिया। यही नहीं राजनीति से संन्यास लेकर विश्व हिंदू सेना का गठन किया और उसे ही चला रहे हैं।