उद्धव ठाकरे को गिरफ्तार करो, 2 साल पुराने वीडियो के वायरल होने पर उठी मांग

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में इस समय सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (narayan rane) द्वारा थप्पड़ वाले दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। लेकिन इसी विवाद के बीच उद्धव का भी वर्ष 2018 का एक विवादास्‍पद बयान सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहे इस वीडियो में उद्धव ठाकरे, यूपी के सीएम योगी आदित्‍य नाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उद्धव योगी आदित्‍यनाथ को चप्‍पल से पीटने की बात कह रहे हैं।

अब इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी नेता उद्धव के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया में उद्धव ठाकरे को गिरफ्तार ट्रेंड में रहा।

बता दें कि शिवसेना (shiv sena) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह टिप्‍पणी महाराष्‍ट्र के सीएम का कार्यभार संभालने के एक वर्ष पहले वर्ष 2018 में की थी।

दरअसल बात उस समय की है जब एक कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने चप्पल पहन कर शिवाजी महाराज का माल्‍यार्पण किया था। इसे शिवाजी का अपमान बताते हुए उद्धव ने कहा था कि, ‘यह योगी हवा भरे गुब्‍बारे की तरह आए। शिवाजी की प्रतिमा को माल्‍यार्पण करते हुए उन्‍होंने चप्‍पल पहन रखी थी। मुझे लगा कि उन्‍हें उसी चप्‍पल से मारा जाए। यहां तक कि शिवाजी की प्रतिमा के सामने खड़े होने वाले ही आप कौन होते हैं?’

हालांकि उस समय योगी ने इस बात को अधिक तूल नहीं दिया था। 

अब लोग तीन साल पुराने इस कमेंट के लिए उद्धव ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं

बता दें कि बीजेपी द्वारा राष्ट्रव्यापी आयोजित “जन आशीर्वाद यात्रा” में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपने 15 अगस्त के भाषण के दौरान उद्धव पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, “यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री स्वतंत्रता के वर्ष को नहीं जानते हैं। वह अपने भाषण के दौरान आजादी के वर्षों की गिनती के बारे में पूछने के लिए पीछे हट गए। अगर मैं वहां होता, तो मैं उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।”

दरअसल उद्धव ठाकरे स्वतंत्रता के वर्ष को भूल गए थे, इस बार देश स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा था जबकि उद्धव ने 50 साल पूरे होने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.