बंगले से चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
पालघर । जिले के विक्रमगढ़ पुलिस ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने के पास पुलिस ने विभिन्न प्रकार के समान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियो पर पुलिस ने धारा 454,457,380 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, विक्रमगढ़ पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है, जो बंद बगलों को अपना निशाना बनाकर उसमें चोरियां करते थे। पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नावाड़कर ने बताया कि, पुलिस निरीक्षक महेश बलवंतराव की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी दशरथ फड़बले (18) और अजय फड़बले (20) को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने देहर्जे इलाके में दो बन्द बंगलो में चोरी की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से 34 हजार का चोरी का माल जप्त किया है। बदमाशों पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।