विक्रोली में LGBTQ समुदाय के लिए खोला गया वैक्सीनशन सेंटर

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (bmc) ने मंगलवार, 24 अगस्त को ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी (LGBTQ) समुदाय के लोगों के लिए शहर काा पहला COVID-19 टीकाकरण केंद्र (vaccination center) का उद्घाटन किया।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बिना पहचान पत्र वाले भी इस केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण करा सकते हैं।

यह टीकाकरण केंद्र विक्रोली (vikroli) पश्चिम में सेंट जोसेफ स्कूल में एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों के लिए खोला गया है। ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी समुदाय के लोगों को टीकाकरण में आ रही परेशानियों को देखते हुए यह सेंटर खोला गया।

सेंटर खोले जाने के बाद लगभग 100 ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों को वैक्सीन की खुराक दी गई।

इस सेंटर का उद्घाटन महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (rajesh tope) ने किया। इस मौके पर टोपे ने कहा कि, मुंबई की भौगोलिक स्थिति और घनी आबादी को देखते हुए यहां कोविड-19 जैसी बीमारियों को फैलने से रोकना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन बीएमसी ने स्थिति को प्रभावी ढंग से संभाला है।

एक बयान में, बीएमसी ने कहा कि यह सेंटर अगले छह महीनों के लिए चालू रहेगा, और यहां बिना पहचान पत्र वाले लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी। 

BMC की तरफ से आगे बयान में कहा गया है कि इस सेंटर और टीकाकरण प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछने वाले नागरिक 022-21010201 पर एन वार्ड ‘वॉर रूम’ से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.