जब प्रियंका चोपड़ा पर इस बात को लेकर भड़क गए थे कपिल शर्मा, गुस्से में कॉमेडियन ने फेंका ईयरपीस

कपिल शर्मा आज हमारे देश के सबसे पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं। अपने स्टैंड-अप से लेकर शुद को शो को होस्ट करने तक कपिल का कोई सानी नहीं है। इस हास्य अभिनेता ने हमेशा प्रसिद्धि ही देखी है। हालांकि एक वक्त एसा भी था जब कपिल का नाम विवादों में फंसा। कपिल पर कई बार बॉलावुड सेलेब्स भड़क चुके हैं। इसी में एक नाम प्रियंका चोपड़ा का भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हुआ ये कि एक अवॉर्ड शो में प्रियंका चोपड़ा ने कपिल शर्मा को 3 घंटे इंतजार कराया था। देर से आने के बाद भी प्रियंका एक्ट के लिए तैयार नहीं थीं। कपिल को इस बात से इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना ईयरपीस निकाल कर फेंक दिया साथ ही कहा कि ‘लेडीज लोगों का यहीं प्रॉब्लम हैं, मैडम अभी तक तैयार नहीं है।

हालांकि, कपिल शर्मा और प्रियंका चोपड़ा दोनों ने ट्विटर पर इस खबर का मजाक उड़ाते हुए ऐसी सभी खबरों का खंडन किया था। खबर को वायरल होता देख कपिल ने तुरंत ट्वीट किया था, “आप बहुत बुरी हैं @प्रियंकाचोपड़ा आपने मुझे यह भी नहीं बताया कि हम एक-दूसरे के साथ पुरस्कार समारोह में लड़े .. न्यूज में देखा तो पता चला .. हाहाहा।”

जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि, ‘हाहा! मैं झूठी खबरों को महत्व नहीं देती यार कपिल! आप हमेशा मेरे पसंदीदा रहोगे आपके लिए काफी प्यार !! हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई और इसे अफवाह ही समझा गया। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल ने सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो से वापसी की है। इस बार उनकी टीम में पुराने सदस्यों के साथ दिग्गज कॉमेडियन सुदेश लहरी भी शामिल हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स की माने तो इसबार वापसी करने के लिए कपिल शर्मा ने मेकर्स से मोटी फीस चार्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.