गावस्कर ने कहा- अब ये दो क्रिकेटर टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद अपनी शर्ट नहीं फाड़ेंगे

भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की लगातार हो रही आलोचना से खुश नहीं थे। पुजारा और रहाणे दोनों पिछले कुछ वर्षों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कप्तान विराट कोहली के साथ भारत के मध्यक्रम के स्तंभ माने जाने वाले रहाणे और पुजारा का इस साल टेस्ट में 20 का औसत रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में पुजारा और रहाणे की जगह के बारे में बहुत सारी बातें हुईं, लेकिन फिर भी दोनों पहले दो टेस्ट के लिए अपने स्थान पर बने रहने में सफल रहे।

पुजारा ने इंग्लैंड में अब तक की तीन पारियों में 4, 12*, 9 रन बनाए हैं जबकि रहाणे ने 5 और 1 रन बनाए। गावस्कर ने हालांकि बताया कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना रहा है। सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पुजारा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे। ईमानदारी से कहूं तो इस अवधि में किसी और ने रन नहीं बनाए हैं, लेकिन सवाल सिर्फ दो क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया है तो वो लो-प्रोफाइल क्रिकेटर हैं। अब अगर उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप किया जाता है तो वो ना तो कोई सीन क्रिएट करेंगे और ना ही अपनी शर्ट फाड़ेंगे। 

गावस्कर ने आगे कहा कि, बस अजिंक्य रहाणे को खेलने दो। हां, अगर वह यहां रन नहीं बनाता है तो चिंता का कारण है लेकिन चिंता का कारण उसकी तकनीकी क्षमताओं को लेकर है, पुजारा के साथ भी। ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से वह गलत तरीके से खेलते हुए आउट हुए, तो क्या हो रहा है? इसकी देखभाल करने वाला कौन है? पुजारा के साथ ही नहीं। वहां पर आपकी मदद करने के लिए स्टाफ हैं और अगर आप इसी तरह से आउट हो रहे हैं, तो न केवल आपकी तकनीक में बल्कि उन लोगों में भी कुछ गड़बड़ है जो आपकी मदद करने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.