Stock Market: बाजार गुलजार, सेंसेक्स All Time High पर, निफ्टी में भी तेजी
stock market 13 August: HDFC Bank, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में मजबूती के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की और 55,000 का आंकड़ा पार कर लिया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 55350 अंक के All Time High पर चला गया।
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 258.4 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 55,102.42 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 69.80 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,434.20 अंक पर था।
आइटी व बैंकिंग क्षेत्रों की बड़ी कंपनियों में निवेशकों की खास दिलचस्पी से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेज उछाल दर्ज किया गया। डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती ने भी निवेशकों का मनोबल ऊंचा किया।
इंट्रा-डे में सेंसेक्स 54,874.10 की शीर्ष ऊंचाई तक चला गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी 82.15 अंक यानी 0.26 फीसद सुधरकर 16,325.15 के नए रिकार्ड पर जाकर बंद हुआ।गुरुवार को सेंसेक्स पैक में सबसे अधिक 6.22 फीसद का उछाल पावरग्रिड के शेयरों में दर्ज किया गया।
टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाइटन, एलएंडटी, एनटीपीसी व आइसीआइसीआइ बैंक के शेयरों में भी मजबूती देखी गई। हालांकि डा. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एसबीआइ के शेयरों में निवेशकों ने मुनाफावसूली की। बीएसई के यूटिलिटीज, पावर, इंडस्टि्रयल्स, कैपिटल गुड्स व आइटी में 3.11 फीसद का उछाल दर्ज किया गया। बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप डंडेक्स 1.97 फीसद तक उछले।