Maharashtra SSC Result 2021: जानिए कब जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, स्टूडेंट्स चेक करें अपडेट

Maharashtra SSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) जल्द ही SSC रिजल्ट 2021 जारी कर सकता है। दरअसल इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पुष्टि की थी कि परिणाम 15 जुलाई तक आ जाएगा और कक्षा 11 के प्रवेश के लिए एक सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह तक आयोजित की जाएगी। इस सूचना के आधार पर उम्मीद जताई जा रही थी कि रिजल्ट आज जारी हो सकता है। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, MSBSHSE कक्षा 10 के परिणाम में देरी होगी। हालांकि इस बारे में भी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित किया जाएगा। इस साल परीक्षा में 15 लाख छात्र महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2021 की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओंं को सलाह दी जाती है कि सटीक और ज्यादा जानकारी के लिए महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर विजिट करें। वहीं इसके पहले, एसएससी परीक्षाएं 29 अप्रैल को शुरू होने और 20 मई को समाप्त होने वाली थीं। हालांकि, बढ़ते कोविड -19 मामलों के बीच, स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने ट्विटर के माध्यम से कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.