Coronavirus in India: भारत में 2020 नई मौतें दर्ज की गईं, संख्या बढ़कर 4,10,784 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को कोविड-19 के अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मौत के आंकड़ों का मिलान किए जाने के बाद भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,10,784 हो गई है, जिसमें 2,020 नई मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं 31,443 नए मामले सामने आए, जो 118 दिनों में सबसे कम है।

भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर हुईं 3,09,05,819

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों में डेटा दिया गया है कि भारत में सक्रिय मामले घटकर 4,31,315 हो गए हैं और इसमें कुल संक्रमण का दर 1.40 प्रतिशत शामिल है। वहीं राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 97.28 प्रतिशत हो गई है।

देश में COVID-19 का पता लगाने के लिए अब तक किए गए कुल संचयी परीक्षणों को 43,40,58,138 तक ले जाते हुए बीते सोमवार को 17,40,325 परीक्षण किए गए।

राहत की बात है कि दैनिक सकारात्मकता दर घटकर 1.81 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि लगातार 22 दिनों तक यह तीन प्रतिशत से कम रहा है, वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.28 प्रतिशत है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,00,63,720 हो गई है और मामले का मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। वहीं जोरों शोरों से चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक प्रशासित वैक्सीन की संचयी खुराक 38.14 करोड़ तक पहुंच गई है।

भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर गया था। यह आंकड़ा 28 सितंबर को 60 लाख को पार कर गया था,

11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। भारत ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.