एटीएम सेंटर में ग्राहकों को मदद के बहाने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, विभिन्न बैंक के एटीएम, नकदी सहित लाखों का माल जप्त
विरार । विरार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल,ब्रांच टीम ने एटीएम सेंटर के अंदर ग्राहकों की मदद करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीम ने विभिन्न बैंक के एटीएम, सामग्री,नकदी सहित लाखो रुपये का माल जप्त की है। तथा 8 धोखाधड़ी मामलो का खुलासा भी किया है।विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई सुरेश वराडे ने बताया कि,विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एटीएम सेंटर में ग्राहकों की मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसके बाद एस.पी दतात्रेय शिंदे के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर व उपविभागीय पुलिस अधिकारी रेणुका बागड़े मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। इसके बाद पी.आई वराडे और क्राइम पी.आई विवेक सोनवणे के नेतृत्व में डिटेक्शन ब्रांच के पीएसआई संदेश राणे,सफौ.राजेश वाघ,पुलिस हवलदार सचिन लोखंडे, पुलिस नाइक सचिन घेरे,विजय दुबला,हर्षद चव्हाण,भूषण वाघमारे, पुलिस सिपाही इंद्रनिल पाटील और विशाल आदि पुलिस कर्मचारी की एक टीम बनाई गई। इस बीच टीम ने गुप्त सूचना व तकनीकी जांच द्वारा के आधार पर आरोपी रोहीत मृदुलकुमार पांडेय (28),निवासी- संतोष भुवन नालासोपारा पूर्व और प्रद्युम राधेश्याम यादव (21),निवासी- वलईपाडा नालासोपारा पूर्व को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी का गुन्हा कबूल किया। दोनों आरोपी मूलनिवासी- उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि,आरोपी के पास टी.व्ही,एसी,होमथेटर,सोने की आभूषण, कैमरा आदि जप्त किया गया है,आरोपीयो ने ए.टी.एम के माध्यम से उक्त सामग्री खरीदी की थी।पुलिस के मुताबिक,1,51,600 रुपये का माल और 83 हजार रुपये नकदी बरामद की है और 8 धोखाधड़ी मामलो का खुलासा हुआ है,जिसमे 7 धोखाधड़ी विरार पुलिस स्टेशन से और 1 माणिक पुलिस स्टेशन का समावेश है। उक्त घटना की गुत्थी सुलझाने में पालघर सायबर सेल के पुलिस उपनिरीक्षक सिद्धेश शिंदे व पुलिस सिपाही गव्हाणे,चव्हाण, पाटील ने मदद किया है।