अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव में 22 व 23 सितंबर को पानी कटौती

मुंबई, अंधेरी, गोरेगांव व जोगेश्वरी के इलाकों में 22 व 23 सितंबर को पानी नहीं आएगा। यह जानकारी बीएमसी ने दी। बीएमसी का कहना है कि एमएमआरडीए की अगुवाई में मुंबई में कई जगह मेट्रो रेलवे का काम शुरू है। मेट्रो के काम के लिए जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर पिलर नंबर 155 से 156 के बीच आने वाली 1200 मिमी व्यास की पाइपलाइन को डाइवर्ट करने का काम 22 सितंबर को शाम 5:30 बजे से 23 सितंबर सुबह 4:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान के/ वेस्ट, के/ ईस्ट व पी/ साउथ वॉर्ड परिसर में पानी की कटौती होने के साथ ही पानी आपूर्ति के समय में बदलाव किया जाएगा। इसीलिए इन क्षेत्रों में कम दबाव में पानी आएगा। बीएमसी ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों में पानी बचा कर इस्तेमाल करें व पानी की बचत करके सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.