Anupamaa की ‘नंदिनी’ असल जीवन में हैं धाकड़, देखें उनका शॉकिंग बॉक्सर अवतार

 अनुपमां की नंदनी असल जीवन में बॉक्सर हैl अनुपमा शो में एक्ट्रेस अनघा भोंसले नंदिनी की भूमिका निभाती हैl उनकी परफॉर्मेंस काफी दमदार होती है और पसंद की जाती हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl वह बहुत खूबसूरत नजर आती हैl इसके अलावा पारस कलावत के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी दिलचस्प हैl हालांकि उनका नया अवतार देखकर सभी चकित हैंl

बहुत कम लोग जानते हैं कि अनघा भोंसले एक बॉक्सर भी हैl अनघा भोसले ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें बॉक्सिंग प्रैक्टिस करते देखा जा सकता हैl उन्होंने लंबे समय बाद बॉक्सिंग में हाथ आजमाया हैl अनघा भोंसले बॉक्सिंग का अभ्यास एक बार फिर से कर काफी उत्साहित हैंl उन्होंने इसके चलते इंस्टाग्राम पर एक नोट भी लिखा हैl 

अनघा भोंसले लिखती है, ‘एक बार फिर से शुरू कर उत्साहित हूंl मैं अपनी बॉक्सिंग फैमिली को पसंद करती हूंl मैंने आप लोगों को बहुत मिस कियाl’ अनघा भोसले ने यह भी बताया कि लंबे समय बाद अपने दोस्तों से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई हैl अनघा भोंसले शो में नंदिनी की भूमिका निभाती है जो कि काफी पसंद की जाती हैl अनुपमा में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा की अहम भूमिका हैl यह शो काफी पसंद किया जाता हैl शो की टीआरपी अक्सर नंबर वन होती है। शो में अनुपमां की भूमिका रूपाली गांगुली निभा रही हैंl यह शो काफी प्रचलित हैl 

अनघा भोंसले के सोशल मीडिया काफी फैंस हैl अनुपमां शो में हाल ही में अनुपमा और वनराज का तलाक हुआ है और वनराज ने काव्या से शादी कर ली हैl मदालसा शर्मा शो में काव्या की भूमिका निभा रही हैl शो में काव्या और अनुपमा की बिलकुल भी नहीं जमती है और दोनों एक-दूसरे से लड़ती रहती हैl हाल ही में वट सावित्री की पूजा में भी दोनों में अनबन हुई थीl

Leave a Reply

Your email address will not be published.