Birthday Special: गेंदबाज से दमदार ओपनर बनकर देश को जिताया था वर्ल्ड कप

 Happy Birthday Sanath Jayasuriya: दुनिया के अलग-अलग देशों के पास अच्छे-अच्छे ओपनर थे, लेकिन श्रीलंकाई टीम के पास कोई अच्छा ओपनर नहीं था, जो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए और तेज शुरुआत दिलाए। यहां तक कि अन्य देशों के पास भी ऐसे ओपनर नहीं थे, जो तेजतर्रार रन बनाए, लेकिन श्रीलंकाई टीम के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने साबित कर दिया था कि ओपनिंग किस अंदाज में होनी चाहिए। यही कारण है कि आज उनकी गिनती श्रीलंका ही नहीं, बल्कि दुनिया के महान क्रिकेटरों में की जाती है।

30 जून 1969 को मतारा में जन्मे सनथ जयसूर्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत गेंदबाज के तौर पर की थी, लेकिन उनकी रूचि बल्लेबाजी में भी काफी ज्यादा थी। यही वजह थी कि उन्होंने टॉप ऑर्डर में खेलना शुरू कर दिया। हालांकि, मध्य क्रम से निकलकर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए मौका मिलने से पहले उनको करीब पांच साल का इंतजार करना पड़ा। सनथ जयसूर्या ने साल 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और साल 1993 में उनको ओपनर के तौर पर भेजा जाने लगा। यहां तक कि वे तब भी गेंदबाजी करते और कई बार अपने कोटे के सभी ओवर फेंकते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि एकदिवसीय क्रिकेट में सनथ जयसूर्या के नाम विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है। जयसूर्या वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन, 300 से ज्यादा विकेट और 100 से ज्यादा कैच पकड़ने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। उनके अलावा कोई भी क्रिकेटर इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है। हालांकि, कई खिलाड़ियों ने इसमें से से दो चीजों को हासिल किया, लेकिन तीनों मामलों में कोई भी इस खिलाड़ी की बराबरी नहीं कर सका है। यही कारण है कि वे थ्री डायमेंशनल प्लेयर कहे जाते थे। मैदान पर मुस्तैफ, गेंदबाजी में दुरुस्त और बल्लेबाजी में बैखोफ अंदाज उनको दुनिया के तमाम खिलाड़ियों से अलग बनाता था।.

आज यानी 30 जून 2021 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे सनथ जयसूर्या का योगदान साल 1996 में देश को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में भी रहा। भारत और पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए उस वर्ल्ड कप में सनथ जयसूर्या ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपना योगदान दिया था। उन्होंने 6 पारियों में 221 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं, बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर सनथ जयसूर्या ने सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उस टूर्नामेंट में श्रीलंका की तरफ से कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत श्रीलंका पहला वनडे विश्व कप जीता था।

सनथ जयसूर्या के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 110 मुकाबले खेले थे, जिनकी 188 पारियों में उन्होंने 6973 रन बनाए थे, जिसमें 14 शतक, 3 दोहरे शतक और 31 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुल 445 मैच खेले। इन मैचों की 433 पारियों में उन्होंने 13430 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 68 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 629 रन उनके नाम हैं, जिसमें 4 अर्धशतक उन्होंने जड़े थे। इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर वनडे क्रिकेट में 323, टेस्ट क्रिकेट में 98 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.