7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों के Dearness allowance पर लगी रोक हटी, साथ में आई एक और गुड न्‍यूज :

करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डबल खुशखबर है। मोदी सरकार ने उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) और महंगाई राहत (Dearness relief) पर लगी रोक हटा ली है। केंद्रीय कर्मचारियों और Pensioners को सितंबर की सैलरी में Arrear के साथ बढ़ा हुए DA भी मिलेगा।

एनसी/JCM के कर्मचारी पक्ष के सचिव शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि 26 जून को कैबिनेट सचिव के साथ मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में कई बड़े फैसले हुए। इनमें डेढ़ साल फ्रीज DA को फिर शुरू करने के साथ ही Arrear पर भी चर्चा हुई। कुल मिलाकर 28 मुद्दों पर सरकार से बातचीत हुई है।

बता दें कि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा था। इसके बाद दूसरी छमाही में 3% इजाफा हुआ। अब जनवरी 2021 में यह 4% बढ़ा है। इससे यह 28% पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.