राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 78 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज उपलब्ध

राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के पास अभी भी 78 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज उपलब्ध है। केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार बताया कि 78,44,885 शेष और अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने आगे बताया कि केंद्र द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक 31.83 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं।

मंत्रालाय ने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा अबतक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 31.83 करोड़ (31,83,36,450) से अधिक वैक्सीन डोज भारत सरकार (मुफ्त चैनल) द्वारा प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की गई है। सुबह आठ बजे तक जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, इसमें से कुल अपव्यय सहित खपत, 31,04,91,565 वैक्सीन डोज शामिल है। इसके अलावा, 15,18,560 से अधिक वैक्सीन डोड पाइपलाइन में हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की जाएगी।

बता दें कि कोरोना टीकाकरण के महाअभियान का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है। अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन उपलब्धता के माध्यम से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा सके।

बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोरोना के टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है। कोरोना टीकाकरण अभियान के महाअभियान के नए चरण में केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 फीसद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति मुफ्त करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.