टीकाकरण का डोज़ बढ़ाने के लिए भाजपा वसई विरार जिल्हा उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने की मनपा आयुक्त गंगाथरन डी से मुलाकात

नालासोपारा :- वसई विरार मनपा क्षेत्र में १० दिनों के अंदर टीकाकरण केंद्र व पर्याप्त डोज़ की व्यवस्था करें, नहीं तो भाजपा तीव्र आंदोलन करेगी। कोरोना काल में मनाई आदेश लागु होने के पश्चात होने वाले आंदोलन की जिम्मेदारी पूरी तरह से मनपा प्रशाशन की होगी. इस पर भाजपा वसई विरार जिल्हा उपाध्यक्ष मनोज बारोट के नितुर्त्व में मनपा मुख्यालय पहुंच कर सोमवार को मनपा आयुक्त गंगाथरन डी से मुलाकात कर उनको पत्र दिया। पत्र में मनोज बारोट ने बताया की केंद्र सरकार ने सभी के लिए मुफ़्त टीकाकरण की घोषणा की है। वही दूसरे तरफ उद्धव सरकार टीकाकरण में महाराष्ट्र को सबसे आगे बता रही है। वही दूसरी तरफ वसई विरार के नागरिक टीकाकरण के लिए काफी परेशान है। टीकाकरण के लिए बनाया गया केंद्र हफ्ते में चार दिन बंद रहता है। मनपा क्षेत्र की जनसंख्या को देख कर १० दिनों के अंदर टीकाकरण के पर्याप्त डोज की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.