बेनेली TRK 502 के दामों में कंपनी ने किया इजाफा, जानिये नई कीमत

ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बेनेली ने हाल ही में इंडिया के जम्मू में अपनी नई डीलरशिप के उद्घाटन पर अपनी ऑफ-रोडर एडवेंचर बाइक टीआरके 502 की नई कीमतों की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी BS6 बेनेली TRK 502 एडवेंचर टूरर बाइक की कीमत अब ₹4.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम कर दी है, जबकि TRK 502X की कीमत अब ₹5.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह संशोधन बाइक की शुरुआती कीमतों की तुलना में 5,000 रुपये अधिक हो गई है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी। आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने BS6 Benelli Leoncino 500 के दामों में भी इजाफा किया था।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, बेनेली टीआरके 502 रेंज अभी भी अपने बीएस 4 के समकक्ष की तुलना में अधिक किफायती है। बेनेली टीआरके 502 रेंज 24,000 हजार रुपये सस्ती है। जानकारी के लिए बता दें कि बेनेली ने इस साल की शुरुआत में बेनेली TRK 502X को लांच किया था। जिसके बाद से ग्राहक इसे 5 हजार रुपये के बुकिंग अमाउंट पर बुक कर सकते हैं।

डिजाइन में मिले मामूली बदलाव : बेनेली TRK 502X कंपनी के लाइनअप TRK 502 की ऑफ-रोड बाइक की सिबलिंग है। इसके डिजाइन में पुराने मॉडल के मुकाबले कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि पहले के मुकाबले दोबारा से डिजाइन किए गए मिरर,ब्लैक हैंडलबार, नए कास्ट एल्यूमीनियम रियर बॉक्स ब्रैकेट और नए डिज़ाइन की गई डबल-थ्रेडेड सीटें शामिल हैं। BS6 बेनेली TRK 502X एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है।

इसके साथ ही इस बाइक को एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, इंजन तापमान आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बीएस 6 बेनेली टीआरके 502 एक्स को सुविधा के लिए बैकलिट स्विचगियर भी मिलता है। BS6 बेनेली TRK 502X के फ्रंट में 320 मिमी दोहरी डिस्क और रियर में 260 मिमी सिंगल डिस्क दी गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.