SBI-Canara Bank के कस्टमर हैं तो इस हफ्ते से बदल जाएगी बैंकिंग, जान लीजिए नए नियम
अगर आपके घर में किसी का खाता SBI या Canara Bank/syndicate bank में है तो इस हफ्ते से बैंकिंग बदल रही है। इन बदलावों में Cash निकालने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। यही नहीं चेक बुक, ATM से जुड़े नियम और IFSC code भी बदल रहा है।
इनमें SBI के BSBD Account holders के लिए 1 जुलाई 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू होंगे। इनमें ATM विड्राल, Cheque book, मनी ट्रांसफर और दूसरे ट्रांजैक्शन शामिल हैं। खाताधारकों को एक Rupay एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलता है।
कहां-कहां लगेगा चार्ज
ये सभी चार्ज 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगे। इसके बाद 4 बार मुफ्त कैश विड्राल के बाद चार्ज लगेगा। खास बात है कि ब्रांच और ATM दोनों जगह से ट्रांजैक्शन को एकसाथ गिना जाएगा। इस तरह महीने में 4 ही ट्रांजैक्शन Free हैं, चाहे बैंक से करें या Atm से। Cash निकालने पर 15 रुपये+GST पेमेंट करना होगा।
Free chequebook
Bank BSBD अकाउंट होल्डर से 10 लीफ की चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेता। लेकिन इससे ज्यादा Leaf वाली चेकबुक पर 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। 25 लीफ वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज होंगे। जबकि इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी चार्ज जोड़कर देना होगा। सीनीयर सिटीजन को चार्ज से फ्री रखा गया है।
Syndicate Bank का नया IFSC
Syndicate bank का Canara Bank में विलय हो गया है और इसकी बैंकिंग डिटेल बदलने वाली है। केनरा बैंक ने कहा है कि पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का IFSC कोड 1 जुलाई, 2021 से बदल जाएगा। केनरा बैंक ने कहा कि ग्राहकों को NEFT/RTGS/IMPS के जरिये फंड लेने के लिए नए केनरा आईएफएससी (Canara IFSC Code) का इस्तेमाल करना होगा।
नई चेक बुक मिलेगी
नया IFSC Canarabank.com/IFSC.Html या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर या केनरा बैंक की किसी शाखा में जाकर हासिल किया जा सकेगा। पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को बदले आईएफएससी और एमआईसीआर कोड के साथ नई चेक बुक हासिल करनी होगी।
ऐसे चेक करें शाखा का नया कोड
canarabank.com/IFSC.html पर जाएं।
यहां अपने इलाके की डिटेल भरें, मसलन आप कहां रहते हैं उसका PIN Code, कॉलोनी का नाम और दूसरी मांगी गई डिटेल।
आपको पास की शाखा का IFSC मिल जाएगा।
बैंक शाखा में जाकर भी IFSC कोड ले सकते हैं।.