अमेरिका से आश्वासन के बाद अफगान नेशनल आर्मी के इरादे मजबूत, 24 तालिबान आतंकी ढेर

अफगानिस्तान से दो दशकों बाद अमेरिकी सेना अब वापसी का रुख कर रही है। अप्रैल के महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेना की वापसी को लेकर घोषणा की थी। इसके बाद से अफगान में तालिबान आतंकियों ने हमले तेज कर दिए हैं, लेकिन अफगानी सेना बल तालिबान को मुंह तोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खबर है कि, बीते शुक्रवार की रात कुंदुज शहर में 24 तालिबानी आतंकियों को अफगानी बलों ने ढेर कर दिया है, वहीं जवाबी कार्रवाई में 15 अन्य घायल हैं।

गनी ने जाहिर की थी चिंता

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बाइडन से मुलाकात में देश में पैदा हो रही तनाव की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी। इस पर उन्हें अमेरिका से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया गया था। साथ ही अमेरिका में मीडिया से बातचीत में गनी ने देश में अफगानी बलों द्वारा, तालिबान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि तालिबान के कब्जे वाले कई जिलों पर फिर से अफगानी सेना ने नियंत्रण हासिल कर लिया है और लगातार कार्रवाई जारी है। तालिबान के खिलाफ सेना की इस कार्रवाई को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।

सेना का मुंह तोड़ जवाब

वहीं, अफगानी सेना के विशेष अभियान बलों के खालिद अमीरी ने एजेंसी को बताया कि, राजधानी काबुल से 250 किलोमीटर उत्तर में सेह दरक, इनायत और जाखिल के इलाकों में रात के वक्त सेना ने कार्रवाई की। जिसमें 16 आतंकवादी मारे गए और 10 अन्य घायल हैं। अमीरी ने बताया कि, बीते कुछ वक्त से कुंदुज शहर में छिटपुट झड़प की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, तालिबान इस शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सेना किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आतंकियों से निपटने के लिए रात के वक्त भी कार्रवाई जारी रहती है और ये तब तक जारी रहेगी जब तक देश आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता। अफगानिस्तान में नेशनल आर्मी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर तालिबान आतंकियों की तरफ से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.