वटपूर्णिमा पर महिलाओं ने पेश की अनूठी मिसाल,52 वट वृक्ष लगाकर की पूजा

पालघर : भारतीय संस्कृति में वटपूर्णिमा का एक अनूठा महत्व है और आज पालघर के इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने वटपूर्णिमा के अवसर पर पालघर देवकोप में 52 वट के पेड़ लगाकर अनोखे तरीके से वटपूर्णिमा मनाई।
वट वृक्ष की शाखाओं को तोड़े बिना वट वृक्ष लगाकर इस वृक्ष की पूजा की गई। वर्तमान में वृक्षारोपण के महत्व को अलग-अलग तरीकों से प्रस्तुत किया जा रहा है, लेकिन वटपूर्णिमा के माध्यम से भी यहां की महिलाओं ने वृक्षारोपण के महत्व पर बल देते हुए एक अनूठा उदाहरण दिया है।
इस पहल में प्रीति पाटिल, अनुश्री आव्हाड, माधवी उलकांडे, मंजुश्री पाटिल, विनीता पाटिल, संपदा काशीकर आदि के साथ प्रमुख स्वाति पाटिल ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.