कोरोना की दूसरी लहर से तेजी से उबर रहा देश, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कही यह बात

देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से तेजी से उबर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मई के पहले हफ्ते में देश के 531 जिलों में रोजना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। जून के पहले हफ्ते में यह आंकड़ा 262 जिलों (हर एक में) तक सिमट गया। मौजूदा वक्‍त में देश के महज 125 जिलों में 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 51,666 मामले दर्ज़ किए गए हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना मामलों में 24 फीसद की कमी आई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या भी 6,12,000 पर सिमट गई है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.7 फीसद पर पहुंच गई है। हम रोजाना 17.58 लाख कोविड टेस्ट कर रहे हैं। देश में अब तक 31,13,18,355 वैक्सीन की डोज दी गई है। बीते कुछ घंटे में ही देश में 34 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.