आपके Aadhaar से कितने लोगों ने लिया है सिम कार्ड, घर बैठे फटाफट कर सकते हैं चेक
दूरसंचार विभाग ने 2018 में एक शर्त के साथ प्रति व्यक्ति मोबाइल कनेक्शन की सीमा बढ़ा दी थी। दूरसंचार विभाग ने प्रति यूजर कनेक्शन की संख्या बढ़ाकर 18 कर दी थी। इसमें यह भी शामिल था कि 9 सिम का उपयोग सामान्य मोबाइल फोन संचार के लिए या उन उपकरणों में उपयोग के लिए किया जा सकता है जिनमें उनके लिए स्लॉट है। अन्य 9 सिम एम2एम संचार (मशीन से मशीन संचार) के लिए खरीदे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता
इस बीच, दूरसंचार विभाग ने 2019 में टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAF-COP) पोर्टल वेबसाइट विकसित की, ताकि ग्राहकों की मदद की जा सके, उनके नाम पर काम कर रहे मोबाइल कनेक्शन की संख्या की जांच की जा सके और उनके अतिरिक्त मोबाइल कनेक्शन को नियमित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।