Vicky Kaushal को गाड़ी में बैठे देख फैन ने पूछा, ‘क्या कटरीना कैफ भी हैं साथ’, पढ़ें पूरी खबर

 विकी कौशल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि काफी वायरल भी होती हैंl इसके चलते विकी कौशल के प्रशंसक भी उत्साहित रहते हैंl विकी कौशल ने सोशल मीडिया पर अब एक तस्वीर शेयर की हैl इसमें वह गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैंl उनकी तस्वीर वायरल हो गई हैl हालांकि कुछ प्रशंसकों को लग रहा है कि क्या कटरीना कैफ भी उनके बगल में बैठी हुई हैl

इसके पहले विकी कौशल ने नया हेयरकट कराते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थीl तब कटरीना कैफ के फैन ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें ‘जीजू’ कहकर संबोधित किया थाl विकी कौशल और कटरीना कैफ ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया हैl 2019 में दोनों को पार्टी में साथ देखा गया थाl हालांकि अभी हाल ही में सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने दोनों के रिश्ते की पुष्टि कर दी है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैंl विकी कौशल कई मौके पर कटरीना कैफ के घर पर भी नजर आए हैंl विकी कौशल और कटरीना कैफ की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई हैl

विकी कौशल जल्द द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगेl इसके अलावा वह फिल्म सरदार उधम सिंह में भी नजर आने वाले हैंl विकी कौशल फिल्म अभिनेता हैंl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। कटरीना कैफ का इसके पहले रणबीर कपूर और सलमान खान के साथ अफेयर थाl हालांकि बाद में उनका दोनों से भी ब्रेकअप हो गया थाl कटरीना कैफ की रणबीर कपूर के साथ वेकेशन की तस्वीरें भी वायरल हुई थीl

विकी कौशल और कटरीना कैफ अपने रिश्ते को लेकर बहुत सतर्क थेl इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों चोरी-छिपे मिलते थे और अपनी-अपनी गाड़ियों में घर जाया करते थेl हर्षवर्धन कपूर के खुलासे से कटरीना कैफ नाराज भी हो गई थीl

Leave a Reply

Your email address will not be published.