Tip Tip Barsa Pani पर रवीना टंडन और माधुरी ने स्टेज पर लगाई आग, डांस देख धड़ाधड़ बजीं सीटियां

1994 में रिलीज़ हुआ रवीन टंडन और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मोहरा’ का ‘टिप-टिप बरसा पानी’ बॉलीवुड के आइकॉनिक सान्ग्स में से एक है। 27 साल बाद आज भी जब ये गाना कहीं बजता है तो महफिल लूट लेता है, औग अगर इस गाने पर आज भी घर रवीना टंडन परफॉर्म करें तो देखने वालों की नज़र ठहर जाती है। ऐसा ही कुछ होने वाला है कलर्स के फेमस डांसिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर जब रवीना टंडन अपने आइकॉनिग सॉन्ग पर एक बार फिर स्टेज पर आग लगाएंगी। और इस गाने का मज़ा तब और दोगुना हो जाएगा जब स्टेज पर रवीना का साथ देंगी माधुरी दीक्षित।

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में ‘डांस दीवाने 3’ का एक प्रोमो रिलीज़ किया है। जिसमें रवीना टंडन 27 साल बाद अपने हिट सॉन्ग ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर धमाकेदार डांस करती नजर नजर आ रही हैं और उनके साथ हैं माधुरी दीक्षित। प्रोमो में एक झलक देखने से ही ये समझ आ रहा है कि अपकमिंग एपिसोड कितना मज़ेदार होने वाला है। वीडियो में दिख रहा है कि यैलो कलर के आउटफिट में रवीना टंडन सेक्सी डांस मूव्स करती हैं और फिर माधुरी दीक्षित उन्हें ज्वाइन कर लेती हैं इसके बाद दोनों धमाकेदार डांस करती हैं और सेट का माहौल की अलग हो जाता है। वीडियो में नज़र आ रहा है रवीना और माधुरी को डांस करता देख तुषार, धर्मेश और राघव काफी एक्साइटेड हो जाते हैं और लगातार सीटियां बजाते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.