कोरोना से हुई पति की मौत तो सदमे में पत्नी ने किया सुसाइड, पीछे छोड़ गए बूढ़ी मां और दो बच्चे
पुणे के भोसरी इलाके में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ दिन पहले एक शख्स की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी, जिससे आहत होकर गुरुवार सुबह उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।भोसरी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान गोदावरी गुरुबसप्पा खजुरकर (30) के रूप में हुई है। 18 जुलाई को महिला के पति प्रकाश खाजुरकर (35) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वे पुणे के एक कोविड सेंटर में एडमिट थे। इस घटना के बाद से गोदावरी डिप्रेशन में थी और सुबह उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके की स्थिति को देखते हुए इसे सुसाइड मान एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है।
पति की मौत के बाद से डिप्रेशन में आ गई थी
दोनों अपने पीछे 11 साल का एक बेटा, 7 साल की बेटी और अपनी बजुर्ग मां को छोड़ गए हैं। पड़ोसियों ने बताया कि पति की मौत के बाद से गोदावरी शांत रहने लगी थी और अकसर कहती थी कि उनके जाने के बाद परिवार कैसे चलेगा। परिवार का भी यही मानना है कि आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने आत्महत्या की होगी। फिलहाल परिवार इस बात को लेकर चिंतित है कि अब इन दोनों बच्चों का क्या होगा।