Giorgia Andriani: चीन के कुत्ता मारकर खाने वाले ‘युलिन फेस्टिवल’ का जॉर्जिया एंड्रियानी ने किया विरोध, कही ये बात
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को जानवर काफी पसंद है और सोशल मीडिया पर अक्सर अपने कुत्ते के साथ तस्वीरें शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल भी होती हैl हाल ही में जॉर्जिया एंड्रियानी ने चीन के यूलिन फेस्टिवल का विरोध किया हैl दरअसल चीन के यूलिन फेस्टिवल में कुत्तों को मारकर खाया जाता हैl
इस बारे में बताते हुए जॉर्जिया एंड्रियानी कहती है, ‘हम 2021 में हैं और इस प्रकार की घटनाएं अभी भी हो रही हैl यह बहुत ही असंवेदनशील हैl लोग कुत्ते को मारने के बारे में सोच भी कैसे सकते हैं और कैसे उसे त्यौहार का नाम दे सकते हैंl यूलिन फेस्टिवल एक बार जघन्यपूर्ण घटना है और ऐसे फेस्टिवल पर रोक लगनी चाहिएl हर वर्ष युलिन फेस्टिवल की तस्वीरें और वीडियो शेयर होते हैंl हमें लगता है कि हम मानव के तौर पर एक बार फिर असफल हुए हैंl हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैंl’
जॉर्जिया एंड्रियानी आगे कहती है, ‘मेरे पास भी कुत्ता है और उसे कुछ होने का विचार ही मुझे दुखी कर देता है और ऐसे में हजारों कुत्ते मारे जा रहे हैंl मुझे लगता है चीन को यूलिन फेस्टिवल पर रोक लगा देनी चाहिएl’ जॉर्जिया एंड्रियानी ने हाल ही में दक्षिण की वेब सीरीज ‘कैरोलाइन और कामाक्षी’ से डेब्यू किया हैl इसके अलावा उन्होंने मिका सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया हैl वह जल्द फिल्म ‘वेलकम टू बजरंगपुर में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा श्रेयस तलपडे की अहम भूमिका होगी। जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl जो कि बड़ी तेजी से वायरल भी होती हैl
जॉर्जिया एंड्रियानी इन दिनों अरबाज खान को डेट कर रही हैl अरबाज खान का पहले मलाइका अरोड़ा से तलाक हो चूका हैl मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैl