Anupamaa Updates: रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे में अनबन की आहट के बीच मदालसा शर्मा ने कही ये बात
रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच की लड़ाई की खबरों पर मदालसा शर्मा ने प्रतिक्रिया दी हैl यह तीनों अनुपमा नामक शो में अहम भूमिका निभाते हैंl हाल ही में खबर आई थी कि रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन हो गई है और दोनों ने सेट पर अपने-अपने ग्रुप बना लिए हैंl इसपर मदालसा शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए इन खबरों को कोरी अफवाह करार दिया हैl
खबरों के अनुसार रूपाली गांगुली, अल्पना भुज, आशीष मेहरोत्रा और मुस्कान बामने का एक ग्रुप है, जबकि सुधांशु पांडे, अनघा भोंसले, मदालसा शर्मा और पारस कलनावत का एक अपना ग्रुप हैl हालांकि मदालसा शर्मा ने इस बात को कोरी अफवाह करार देते हुए बॉलीवुड लाइफ से कहा, ‘क्या बकवास हैl यह सिर्फ अफवाह हैl इस प्रकार की कोई भी चीज सेट पर नहीं हो रही हैl’
मदालसा शर्मा अनुपमा में काव्या की भूमिका निभा रही है जो कि वनराज की पत्नी हैl वनराज की भूमिका सुधांशु पांडे निभा रहे हैंl शो से जुड़े सूत्रों का कहना है, ‘इस प्रकार की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं हैl हमने इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सुना हैl पूरी कास्ट कोल्ड वॉर या ग्रुपिज्म में विश्वास नहीं करतीl चैनल के ध्यान में ऐसा कुछ भी नहीं आया हैl ऐसी स्टोरियां फैन फैलाते हैं ताकि फैन ग्रुप के बीच लड़ाई हो सकेl कुछ ऐसा ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ के साथ भी हुआ हैl’
अनुपमा शो मार्च 2020 में शुरू हुआ हैl यह टेलीविजन का टॉप रेटेड शो हैl इसमें रूपाली गांगुली अनुपमा की भूमिका निभा रही हैl इस शो के माध्यम से उन्होंने टीवी पर वापसी की हैl रूपाली गांगुली टीवी कलाकार हैl उन्होंने कई शो में अहम भूमिका निभाई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।