चेन्नई के अवैध पटाखा यूनिट में विस्फोट, 5 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत
चेन्नई, आइएएनएस। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक अवैध पटाखा यूनिट में विस्फोट की खबर सामने आई है। सत्तूर के थायिलपट्टी (Thayilpatti) की कलैग्नर कॉलोनी में आज सुबह अवैध पटाखा यूनिट में हुए इस विस्फोट में पांच साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पटाखे बनाने के दौरान आग लग गई थी। इस दौरान यह विस्फोट हुआ।
तीन दिन पहले महाराष्ट्र में भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहाणू में भी एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंच गए थे। पालघर जिला कलेक्टर कार्यालय के मुताबिक, इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।