‘थिएटर कमांड’ के गठन पर वायु सेना की असहमति! IAF का मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी से इनकार

थिएटर कमांड के गठन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें कहा गया है कि इसे लेकर तीनों सेनाओं के बीच मतभेद हैं। इंडियन एयरफोर्स ने इन रिपोर्ट्स पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि देश की तीनों सेनाओं को एकजुट कर नया रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) की एक संयुक्त कमान को ‘थिएटर कमांड’ कहा जाता है। युद्ध के मौके पर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए यह बेहद उपयोगी होती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएटर कमांड के गठन को लेकर थेल सेना और नौसेना ने अपना समर्थन जताया है लेकिन वायु सेना ने इस कदम का विरोध किया है। इस पर वायु सेना के प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘थिएटर कमांड के गठन को लेकर आधिकारिक तौर पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आइएएफ मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.