भारत की इकलौती इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में हुई 28,200 रुपये की कटौती, लोगों की भारी प्रतिक्रिया के चलते दो घंटे में हुई बुकिंग बंद
Revolt RV New Price Update: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक के नाम पर मौजूद इकलौती बाइक रिवॉल्ट आरवी400 की कीमत में गिरावट की घोषणा की गई है। RV400 की कीमत में कंपनी ने 28,200 रुपये की कमी की है, जिसके बाद इसकी कीमत 90,799 रुपये हो गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि कंपनी के इलेक्ट्रिक बाइक लाइनअप में दो वाहन मौजूद हैं, जिनमें आरवी 400 एक टॉप एंड वैरिएंट है, और आरवी 300 बेस वैरिएंट। लेकिन कंपनी ने RV300 की कीमतों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
महज 2 घंटे में बंद हुई बुकिंग: बताते चलें, कि कंपनी ने 18 जून दोपहर 12 बजे से RV400 और RV300 के लिए बुकिंग फिर से खोलने की घोषणा की है। इन बाइक्स के लिए बुकिंग राशि क्रमशः 7,999 रुपये और 7,199 रुपये निर्धारित की गई है। बाइक की बुकिंग को खोलने के महज दो घंटे के भीतर ही बंद कर दिया गया। कंपनी ने बताया कि बुकिंग को बंद करने के पीछे लोगों की भारी प्रतिक्रिया है।
ड्राइविंग रेंज और खास फीचर्स: Revolt RV400 की बात करें तो इस बाइक में 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो 3kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह बाइक सिंगल चार्ज (दावा) पर 156 किमी की अधिकतम राइडिंग रेंज देती है। वहीं मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85km/h तक की है। इस बाइक की खास हाईलाइट में MyRevolt मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जियोफ़ेंसिंग, कस्टामाइजड एग्जॉस्ट साउंड, बैटरी स्टेटस, तीन राइडिंग मोड: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
क्या है कारण: हाल ही में, भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले बैटरी पैक के FAME II सब्सिडी को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है। जिसके तहत सब्सिडी में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी क्रम में कई इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने अपने स्कूटरों की कीमत में भी कटौती कर दी है।