Weather Updates: तेजी से बढ़ रहा मानसून; यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन हिस्सों के लिए जारी हुआ IMD का अलर्ट
नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिम मानसून शुक्रवार को उत्तरी अरब सागर, गुजरात, सौराष्ट्र से होते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। इससे शनिवार को यह दक्षिण राजस्थान के कुछ और हिस्सों समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने की संभावना है। एक लंबे समय तक चलने वाले चक्रवाती परिसंचरण के अगले सप्ताह तक पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार तक में रहने की उम्मीद है। इन चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र में पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है।
मानसून के दक्षिण-पूर्वी हवा के प्रसार के कारण उत्तराखंड के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके चलते शनिवार को उत्तराखंड में कुल 80-100 मिमी बारिश हो सकती है। शनिवार से रविवार तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इन क्षेत्रों में दैनिक बारिश के आंकड़े 50-80 मिमी तक पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ छिटपुट बारिश जारी रहेगी।